जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रामनरेश पासी की हत्या में शामिल तुफैल गया जेल, चकिया पुलिस ने दबोचा

 इस घटना में घायल रामनरेश पासी की 8 मार्च की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई थी। चकिया कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दो नामजद सहित एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
 

 7 मार्च को हुयी थी मारपीट

 घायल रामनरेश पासी की 8 मार्च को हुयी थी मौत

 डीजे बजाने व नाचने को लेकर हुआ था विवाद 

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने 7 मार्च की देर शाम मारपीट में घायल रामनरेश पासी के इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में सोमवार को एक और आरोपी तुफैल खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि 5 मार्च को डीजे बजाने के आरोप में हुई मारपीट के मामले में रामनरेश पासी की हत्या के मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।

 बताया जा रहा है कि 7 मार्च को डीजे बजाने और उसकी धुन पर नाचने को लेकर रामनरेश पासी और चकिया कस्बे के पुराने चकिया बस्ती निवासी अरमान और दुबेपुर के रहने वाले विमलेश यादव के साथ आपस में कहासुनी और मारपीट हुई थी। इस दौरान अरमान व विमलेश और उसके साथी तुफैल ने रामनरेश को लाठी डंडे से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस दौरान बचाव करने आए रामनरेश पासी के बेटे विकास पासवान और प्रकाश को भी पीटा था।

 इस घटना में घायल रामनरेश पासी की 8 मार्च की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई थी। चकिया कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दो नामजद सहित एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में दो प्रमुख आरोपी विमलेश और अरमान को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

 घटना की जानकारी देते हुए कोतवाल मिथिलेश तिवारी ने बताया कि सोमवार की दोपहर वार्ड नंबर 6 सिविल लाइन के पूर्वी छोर पर तीसरे आरोपी तुफैल खान को गिरफ्तार किया गया है। तुफैल इसके पहले भी पशु तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है और इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। इस को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र और चकिया पुलिस के जवान मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*