जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सवारी को ऑटो में बैठाकर लूटने वाले अरेस्ट, कंदवा पुलिस ने भेजा जेल

थाना प्रभारी कंदवा मय पुलिस टीम द्वारा थाना कन्दवा पुलिस द्वारा तलाशपुर मोड के पास से चेकिंग के दौरान अभियुक्त प्रेमचन्द्र चौरसिया व श्रवण उर्फ सरवन राम को गिरफ्तार किया गया।
 

मिर्जापुर के यात्री के साथ लूट का मामला

  टैम्पो चालक और उसका साथी अरेस्ट करके भेजा गया जेल

ऐसे की थी सवारी के साथ लूट की घटना

चंदौली जिले की कंदवा थाना पुलिस ने यूपी 112 के साथ मिलकर ऑटो की सवारी को लूटने वाले लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। यूपी-112 से मिली सूचना पर कंदवा थाना पुलिस तत्काल एलर्ट मोड में आ गयी और प्रभारी कंदवा द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार लुटे गए पूरे पैसे भी बरामद कर लिए।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में वांछित अभियुक्तों व वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बीती रात  21 अक्टूबर को 112 पुलिस को इवेंट की सूचना पर पुलिस एक्शन में आ गयी। तत्काल एक व्यक्ति को टैम्पो से धक्का मार गिराने और पैसे लूटने वाले दोनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धर दबोचा।

थाना प्रभारी कंदवा मय पुलिस टीम द्वारा थाना कन्दवा पुलिस द्वारा तलाशपुर मोड के पास से चेकिंग के दौरान अभियुक्त प्रेमचन्द्र चौरसिया व श्रवण उर्फ सरवन राम को गिरफ्तार किया गया। चोरी किये  22 हजार 500 रुपया व एक अदद चापड़ व एक अदद टैम्पों UP 62 BT 7116  बरामद किया गया। दोनों अभियुक्त जमानिया गाजीपुर के रहने वाले हैं।

दोनों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर कंदवा थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 94/2023 382, 411 आईपीसी व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

 पूछताछ के दौरान अभियुक्त प्रेमचन्द्र चौरसिया व श्रवण उर्फ सरवन राम ने बताया कि हम लोग जमानिया स्टेशन से 300 रुपया भाड़ा बताकर टैम्पो में दीनानाथ बिन्द पुत्र स्व. शिवनाथ ग्राम व पोस्ट पीडखीर थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर को बैठा लिये थे और जब कंजेहरा ब्रह्म बाबा मंदिर के पास पहुंचे तो बैठे दीनानाथ को चापड़ दिखाकर उसके जेब में रखे 22,500 रुपये को निकाल लिया और उसे धक्का देकर गड्डे में गिरा दिया। इसके बाद हम लोग टैम्पो लेकर दुर्गावती चले गये और आपस में आधा आधा बांट लिये थे।

इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्यामा तिवारी, उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश यादव, कांस्टेबल संजय कुमार मिश्र, मनीष कुमार यादव के साथ महिला सिपाही रूबी सिंह के साथ यूपी 112 टीम के मुख्य आरक्षी सुरेश पासवान व सुजीत प्रजापति और होमगार्ड चालक राम आशीष यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*