जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मढ़िया निवासी राकेश श्रीवास्तव की हत्या के पीछे भगवान सिंह का हाथ, दो अरेस्ट

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के पड़ाव मढ़िया निवासी राकेश श्रीवास्तव की हत्या जिले के अलीनगर कस्बे के भगवान सिंह ने कराई थी। वारदात को अंजाम देने के लिए भगवान ने एक शूटर और दो दोस्तों को साथ लिया था। अलीनगर थाना के ख्यालगढ़ निवासी पुनीत सिंह उर्फ गोपाल और चंदौली के कोतवाली थाना के सेवखर खुर्द निवासी
 
मढ़िया निवासी राकेश श्रीवास्तव की हत्या के पीछे भगवान सिंह का हाथ, दो अरेस्ट

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के पड़ाव मढ़िया निवासी राकेश श्रीवास्तव की हत्या जिले के अलीनगर कस्बे के भगवान सिंह ने कराई थी। वारदात को अंजाम देने के लिए भगवान ने एक शूटर और दो दोस्तों को साथ लिया था।

अलीनगर थाना के ख्यालगढ़ निवासी पुनीत सिंह उर्फ गोपाल और चंदौली के कोतवाली थाना के सेवखर खुर्द निवासी बाबूलाल उर्फ पिंटू उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को पुलिस ने राकेश की हत्या का खुलासा किया। वारदात में श्योखर खुर्द निवासी शूटर अमन और भगवान सिंह की पुलिस को तलाश है।

चौबेपुर थाना अंतर्गत कमौली गांव में बीते 29 जून की शाम राकेश की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

वाराणसी के एसपी ग्रामीण मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि वारदात के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष चौबेपुर संजय त्रिपाठी और क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय की टीम गठित की गई थी।  घटनास्थल से 40 किमी दूर तक लगे सीसी कैमरों को खंगाला गया। इन सभी के फुटेज से चिह्नित बदमाशों की तलाश शुरू की गई। गुरुवार की रात मुखबिर की सूचना पर एसओ चौबेपुर, क्राइम ब्रांच प्रभारी, जाल्हूपुर चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह, एसआई प्रदीप यादव, चिरईगांव चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश यादव और पुनदेव सिंह की टीम ने बलुआ पुल के समीप से पुनीत और बाबूलाल को गिरफ्तार किया।

दोनों ने बताया कि राकेश की हत्या के बाद से ही गंगा के कछार में छुपे थे। जब भगवान और अमन उन्हें लेने नहीं आए तो वह पैदल ही चंदौली की ओर जा रहे थे। एसपी ग्रामीण ने बताया कि जल्द ही भगवान और अमन भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

पुनीत और बाबूलाल ने पूछताछ में बताया कि भगवान के छोटे भाई लक्ष्मण ने इस साल लगभग 12 लाख रुपये की जमीन बेची थी। राकेश और लक्ष्मण में अच्छी बनती थी। राकेश की संगत में आकर लक्ष्मण शराब, गांजा और स्मैक के नशे में खूब पैसा उड़ाता था। दोनों अविवाहित भी थे।

बीते मई महीने में सड़क हादसे में लक्ष्मण की मौत हो गई। भगवान को लगता था कि राकेश उसके भाई लक्ष्मण का पैसा भी हड़प लिया है। साथ ही राकेश की संगत में आने की वजह से ही लक्ष्मण की मौत हुई है। इसके बाद राकेश की हत्या कराने का भगवान ने निर्णय ले लिया।

भगवान ने अमन, पुनीत और बाबूलाल को बुलाकर राकेश की हत्या की योजना बनाई और सभी को 10-10 हजार रुपये देने को कहा। वारदात की शाम भगवान अपनी बाइक पर राकेश को बैठाकर लाया था। एक बाइक पर बाबूलाल और शूटर अमन थे और सबसे पीछे की बाइक में पुनीत अकेला था। कमौली में नहर पुलिया पर रुकने के बाद राकेश की कनपटी पर अमन ने गोली मारी थी। इसके बाद सभी भाग निकले थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*