फायरिंग करने वाले गुड्डू पाठक के 2 शरणदाता गए जेल, कई और लोग हैं निशाने पर

मुगलसराय में पान विक्रेता को गोली मारने का मामला
आरोपी को संरक्षण देने वाले हो रहे अरेस्ट
दो लोगों को पुलिस ने भेजा जेल
कई और लोगों पर कार्रवाई करने की तैयारी
चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में 2 दिन पहले पान के दुकानदार पर गोली चलाई जाने की घटना पर पुलिस लगातार घटना में शामिल सभी लोगों पर शिकंजा कस रही है। साथ ही उन लोगों की तलाश कर रही है, जिन्होंने आरोपी को संरक्षण दिया है। मुगलसराय और अलीनगर थाने की पुलिस लगातार इस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और मौके से मिल रहे सुरागों जरिए इन को संरक्षण देने वाले लोगों पर भी कार्यवाही कर रखी है।

इसी मामले में बताया जा रहा है कि पान विक्रेता को गोली मारने वाले अपराधियों को संरक्षण देने वाले गोधना गांव निवासी राम जन्म पाठक पुत्र स्वर्गीय तुलसी पाठक के साथ-साथ चैनपुर बिहार के रहने वाले श्याम मोहन तिवारी पुत्र स्वर्गीय उमाशंकर तिवारी को मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया और उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करते हुए उनको जेल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि इनके ऊपर गोलीकांड में फायरिंग करने वाले गुड्डू पाठक को शरण देने का आरोप है।
आपको बता दें कि 15 जून की रात में गुड्डू पाठक में पैसे के लेनदेन के विवाद में पान विक्रेता जगदीश चौरसिया को गोली मार दी थी और वहां से स्कॉर्पियो में बैठकर फरार हो गया था। गोली लगने के बाद घायल पान विक्रेता का बीएचयू ट्रामा सेंटर में ऑपरेशन करके इलाज कराया जा रहा है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए मुगलसराय के कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि इस पूरी घटना के आरोपी गुड्डू पाठक को कई लोगों ने शरण दी है और उनकी मदद भी कर रहे हैं। पुलिस ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर रही है। जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। आरोपी की मदद करने वाले सारे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*