ऐसे चलता था अवैध पटाखा का कारोबार, 2376 किग्रा अवैध पटाखे बरामद
मुगलसराय पुलिस ने मामा-भांजे को भेजा जेल
अवैध रूप से पटाखा रखने का राज उजागर
रात में ताबड़तोड़ कार्रवाई करके किया खुलासा
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से पटाखा भंडारण करने वाले कारोबारियों पर शिकंजा कसा है और उसके पास से 2376 किग्रा अवैध पटाखा बरामद
किया है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग जगह की गई कार्यवाही में लाइसेंस दुकान के आड़ में अवैध पटाखा का कारोबार करने वाले कारोबारी के पास से 2376 किलोग्राम अवैध पटाखा बरामद किया है।
मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर पटाखों के कारोबारी के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान बुधवार को शाम 7:00 बजे के आसपास अनवार पुत्र शहजादे के घर पर छापेमारी कर 2050 किलोग्राम अवैध पटाखा बरामद किया गया तथा उसके बाद रात 9:00 बजे के आसपास वाहिद पुत्र मुस्तफा उर्फ कल्लू के घर पर छापेमारी करके 326 किलोग्राम अवैध पटाखा बरामद किया गया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अनवार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का रहने वाला है, जबकि वाहिद उर्फ मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कसाब महल इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। इनकी गिरफ्तारी के बाद दोनों के खिलाफ मुगलसराय कोतवाली में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं और इनको विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभियुक्त वाहिद ने बताया कि वह पटाखा विक्रेता के रूप में लाइसेंस ले रखा है, लेकिन अधिक पैसों के लालच में आकर उसने अपने घर में 326 किलोग्राम पटाखा गांज रखा था। इसके अलावा उसका भांजा अनवार भी अवैध रूप से अपनी दुकान में और मकान में 2050 किलोग्राम पटाखे रखकर अधिक पैसे कमाने की कोशिश कर रहा था।
इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुगलसराय की कोतवाल दीनदयाल पांडेय के अलावा कूड़ा बाजार पुलिस चौकी के प्रभारी हरिकेश, शिवाला चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार के साथ-साथ उप निरीक्षक अभय चंद्र यादव, देवव्रत उपाध्याय के साथ-साथ कांस्टेबल मनोज कुमार यादव, सूर्य प्रकाश यादव, सलाम कुरैशी और कुंदन सिंह शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*