शहाबगंज पुलिस ने 90 शीशी देशी शराब के साथ दो तस्करों को दबोचा
शहाबगंज थाना क्षेत्र के जेंगुरी गांव के पास गिरफ्तारी
बिहार के रहने वाले हैं दोनों तस्कर
बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल से शराब लेकर जा रहे थे बिहार
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के जेंगुरी गांव के पास गुजरी बाबा रमैया मार्ग से मंगलवार की सुबह मोटरसाइकिल से देशी शराब लेकर बिहार जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में गस्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जेंगुरी गांव के पास से गुजरी बाबा रमैया मार्ग से शराब तस्कर बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल बिहार की तरफ जा रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने रमैया बाबा मार्ग पर घेराबंदी कर दिया। मोटरसाइकिल से दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए जब उनको रोककर तलाशी ली गयी तो बोरी 90 शीशी देशी दो सौ एमएल वाली शराब बरामद हुयी।
वहीं मौके से चन्दन कुमार विश्वकर्मा (28 साल) व श्रीनारायण विश्वकर्मा (50 वर्ष) निवासी ग्राम सिहोरिया थाना चांद जनपद कैमूर भभुआ बिहार के निवासी गिरफ्तार हुए। दोनों मिलकर काफी दिनों से शराब की तस्करी कर रहे हैं। दोनों को आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत जेल भेज दिया है।
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे मादक पदार्थों ,गो-तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इस दौरान थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, रणजीत कुमार, रमाशंकर, अखिलेश सोनकर, आनंद प्रजापति, कांस्टेबल रोहित कुमार मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*