जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, चकरघट्टा पुलिस ने की कार्रवाई

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 60/24 धारा 60 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
 

चंदौली जिले के थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उपनिरीक्षक विनोद कुमार मय टीम द्वारा मझगावा नर्वदापुर मोड के पास नर्वदापुर से राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 नरसिंह उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम नर्वदापुर थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली को मय 10 लीटर अवैधकच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 60/24 धारा 60 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

इसी क्रम में उप निरीक्षक विनोद कुमार मय टीम द्वारा नर्वदापुर देउरा मार्ग पर स्थित बगीचे के पास ग्राम देउरा से महेन्द्र राम पुत्र स्व0 रामनरेश प्रसाद उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम नर्वदापुर मय 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 61/24 धारा 60 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल महेश कुमार, हेड कांस्टेबल अभिषेक पाल सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*