सगे भाई मिलकर करते थे बाइक की चोरी, बेंचने के लिए जा रहे थे बिहार, 4 बाइक भी बरामद
बनारस व चंदौली से चुराते थे गाड़ियां
नंबर प्लेट बदलकर बिहार में बेचने का प्लान
जानिए कौन-कौन सी गाड़ी हुयी है बरामद
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने दो पहिया गाड़ी चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अलग-अलग स्थान से चोरी की गयीं 4 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इन चोरी की मोटरसाइकिलों को दोनों बिहार की ओर ले जाकर बेचने की प्लानिंग बना रहे थे।
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशानुसार पर मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय के नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे रात्रिकालीन सरप्राइज चेकिंग चेकिंग अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा जीटीआर ब्रिज के पास से बीती रात 2.30 बजे टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल का भौतिक सत्यापन किया गया और गाड़ी पर लगाये गये नम्बर को ई-चालान ऐप से चेक किया गया तो मोटरसाइकिल पर लगा नबंर गलत दिखा। दोनो व्यक्तियों से नाम व पता पूछा गया तो दोनों ने अपना नाम सुरेश राम उर्फ राजू पुत्र सोहन राम और दूसरे ने अपना नाम रमेश राम पुत्र सोहन राम निवासी ग्राम धरदे थाना बबुरी बताया।
इसके बाद दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों की निशानदेही पर 3 और चोरी की मोटरसाइकिलें फर्जी नम्बर प्लेट के साथ बरामद की गयीं, जिसके आधार पर थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 310/2023 धारा 411/414/419/420467/468/471 आईपीसी दर्ज करके आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस की जांच पड़ताल में दोनो अभियुक्तो से पूछताछ करने पर बताये कि हम दोनो सगे भाई हैं। हम दोनों लोग चोरी की गाड़ी को बिहार में बेचने के लिए ले जा रहे थे। पकड़े न जाने के कारण चोरी की गाड़ियों के नंबर प्लेट बदल दिया करते हैं। इस गाड़ी टीवीएस स्पोर्ट नं0 UP65BV 2887 को गोलघर मैदागिन वाराणसी से काफी समय पहले चोरी किया गया था, जिसका नम्बर प्लेट बदलकर काफी दिनों से चला रहे थे।
नाम पता अभियुक्तगण-
1.सुरेश राम उर्फ राजू पुत्र सोहन राम निवासी ग्राम धरदे थाना बबुरी जिला चन्दौली ।
2. रमेश राम पुत्र सोहन राम निवासी ग्राम धरदे थाना बबुरी जिला चन्दौली ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*