एक चोरी की बाइक पकड़ी तो 2 और गाड़ियां हो गयीं गायब, ऐसा है मुगलसराय का हाल
लगातार हो रही है मोटर साइकिलों की चोरी
पुलिस से तेज हैं मोटर साइकिल के चोर
एक बाइक पकड़े तो 2 गाड़ियां उड़ाकर दिखा दिया अपना दमखम
अब क्या करेगी कोतवाली पुलिस
एक ओर जहां चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चोर को पकड़कर अपनी पीठ थपथपाने की कोशिश कर रही थी, तो वहीं मुगलसराय इलाके में चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों से दो मोटरसाइकिलें उड़ा दीं। एक मोटरसाइकिल रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया से चुराई गई है, जिसकी जिम्मेदारी शायद जीआरपी और आरपीएफ की बनती है जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पटेल नगर स्थित 40 फीट रोड से गायब हुई है।
लोगों का कहना है कि मुगलसराय इलाके में कई वाहन चोर सक्रिय हैं। अगर आप अपने गाड़ी कहीं पार्क करके जाते हैं, तो लौट के आने पर वह गाड़ी सही सलामत मिलेगी.. इसका कोई ठिकाना नहीं है।
मुगलसराय पुलिस ने आज वाहन के दौरान एक मोटर साइकिल होंडा साइन वाहन संख्या UP 42 AE 4864 को रोककर चेक किया गया तो गाड़ी चोरी की निकली और चालक विवेक यादव पुत्र सुनील यादव निवासी ग्राम महुआरिया थाना बलुआ ने इसे चोरी की गाड़ी बताया तो पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की। वहीं थोड़ी देर बाद ही गाड़ी गायब होने की सूचना आ गयी।
बताया जा रहा है कि रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया में हौसला बंद चोरों ने अपाचे बाइक उड़ा दी है। ब्रिज के नीचे खड़ी टीवीएस अपाचे बाइक को लेकर दो चोर चंपत हो गए हैं। इस बाइक के गायब होने के बाद गाड़ी के मालिक गोलू गुप्ता ने बताया कि वह अपनी गाड़ी खड़ी करके स्टेशन के तरफ गए थे और वापस जब आकर देखा तो उनकी मोटरसाइकिल गायब थी। उन्होंने इसकी सूचना जीआरपी को दे दी है। यह रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया से बाइक चोरी होने की तीसरी घटना है।
वहीं दूसरी घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर इलाके की 40 फीट रोड एक घर के सामने की है। जहां पर खड़ी बाइक को चुराकर ले गए हैं। चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैमरे में कैद भी हो गई है।
बताया जा रहा है कि दिनेश शर्मा पटेल नगर में अजय जैन के यहां रहते ड्राइवर की नौकरी करते हैं। वह घर के सामने खड़ी करके बाजार गए थे। बाजार से सामान लेकर वापस आए तो वहां से उनकी बाइक गायब हो गयी। जब इस पूरे मामले को घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चेक करके देखा गया तो पता चला कि चार चोरों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। अब पीड़ित ने कोतवाली में बाइक चोरी की तहरीर दी है।
इस संबंध में मुगलसराय प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा चोरी की बाइक की शिकायत की गई है इस मामले में जांच की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*