लड़की को छेड़ने के चक्कर में गए जेल, महिला पुलिस ने लिया एक्शन
इलिया पुलिस ने दो लड़कों को पकड़ा
इलिया तिराहे पर खड़े होकर कर रहे थे छींटाकशी
जानिए कौन और कहां के हैं दोनों लड़के
चन्दौली जिले में महिलाओं बालिकाओं की सहायता व सुरक्षा हेतु चन्दौली पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे आभियान में अपराधियों अराजकतत्वों व शोहदों पर लगातार की कार्रवाई करते हुए जनपद स्तर व थाना स्तर पर गठित एंटी रोमियो टीमों द्वारा लगातार चेकिंग भ्रमण के साथ ही शोहदों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इलिया पुलिस व एंटी रोमियों टीम ने 2 शोहदों को पकड़ कर कार्रवाई की है और संदेश देने की कोशिश की है छेड़खानी करने वालों की खैर नहीं है।
बताते चलें कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सहायता करने के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से उन्हें लगातार जागरूक किया जा रहा है। पुलिस टीमों द्वारा चौपाल लगा एवं भ्रमण कर जागरूक करने एवं चेकिंग व शोहदों व छेड़खानी करने वालों के साथ-साथ अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
उसी क्रम में थाना इलिया एंटी रोमियों टीम महिला आरक्षी पूजा व श्वेता सिंह द्वारा क्षेत्र भ्रमण व चेकिंग दौरान पाया गया कि इलिया तिराहे पर खड़े दो लड़के स्कूल से आने वाली छात्राओं व महिलाओं पर छीटाकशी कर रहे हैं। उनके द्वारा तत्काल सूचना थाना प्रभारी इलिया को दी गई जिसपर थाने से पुलिस टीम व पैंथर दस्ते द्वारा दोनों शोहदों को मौके से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।
इस गिरफ्तार शोहदों में आलोक केशरी पुत्र राधेश्याम केसरी ग्राम सैदूपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली (उम्र करीब 20 वर्ष) और मो. कैफ पुत्र मो. हलीम निवासी ग्राम सैदूपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली के रहने वाले हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*