जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कुंए में गिरी दो गाय, ग्रामीणों ने एक को सुरक्षित निकाला, एक की मौत

 

चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक क्षेत्र के धमिना गांव के समीप बृहस्पतिवार की भोर में दो गाय कुएं में गिर गई। जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद एक गाय को सुरक्षित बाहर निकाला जबकि एक की मौत हो गई।


बताते चलें कि धमिना गांव के कुछ लोग बृहस्पतिवार की सुबह शौच के लिए गांव के उत्तर तरफ जा रहे थे। इसी बीच पुराने कुएं से आवाज आने पर कुएं में देखा तो एक ही रस्सी में बंधी दो गाय दिखाई दीं। इसकी जानकारी होते ही वहां काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने कुएं में उतर कर काफी प्रयास के बाद गायों के गले में बंधी रस्सी को काटा और एक गाय को बाहर निकाला। लेकिन इस दौरान दूसरी गाय की डूबने से मौत हो गई। 


ग्रामीणों में चर्चा है कि पशु तस्कर दोनों गायों को एक ही रस्सी में बांधकर ले जा रहे थे, इसी दौरान दोनों गाये पानी भरे पुराने कुएं में गिर पड़ी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*