जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अंतरप्रांतीय हत्या आरोपी जहरखुरान गिरोह के सरगना समेत दो गिरफ्तार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सोमवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ व सीआई की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर अंतरप्रांतीय हत्यारोपित जहरखुरान गिरोह के सरगना समेत दो आरोपित को गिरफ्तार किया। तलाशी में नशीला पाउडर, आधा दर्जन मोबाइल व नगदी बरामद हुई। आरोपित के खिलाफ सिगरा वाराणसी थाने
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सोमवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ व सीआई की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर अंतरप्रांतीय हत्यारोपित जहरखुरान गिरोह के सरगना समेत दो आरोपित को गिरफ्तार किया। तलाशी में नशीला पाउडर, आधा दर्जन मोबाइल व नगदी बरामद हुई। आरोपित के खिलाफ सिगरा वाराणसी थाने में हत्या समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। जीआरपी ने मंगलवार को दोनों आरोपित को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दी।

जीआरपी कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात ढ़ाई बजे मुखबिर से सूचना मिली कि प्लेटफार्म संख्या आठ पर जहरखुरान गिरोह के दो सदस्य किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर अख्तर समी खान व सीआईबी टीम के साथ घेराबंदी कर दो आरोपित को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में 250 ग्राम नशीला पाउडर, चोरी की आधा दर्जन मोबाइल व 3400 नगद बरामद की गई।

आरोपित पश्चिम बंगाल के 24 परगना थाना सोनारपुरा घसियार मेघनाथ निवासी सुरजीत पोद्दार व बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी दिनेश बारी हैं। बताया कि आरोपित यात्रियों को बहला-फुसलाकर नशीला खाद्य पदार्थ खिलाकर सामान लूट लेते हैं। आरोपित सुरजीत पर सिगरा थाने में हत्या समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में जीआरपी एसएसआई राजेश कुमार व अजीत सिंह, आरपीएफ एसआई रामबिलास राम, सीआईबी के एएसआई असलम खां, सिपाही अभिषेक पांडेय, अमित कुमार, पवन कुमार, दुर्गेश आनंद शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*