चोरी की बाइक के साथ दो शातिर लुटेरे हुए गिरफ्तार, ये हैं दर्ज मामले
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की मुगलसराय पुलिस ने शनिवार को चोरी की बाइक के साथ दो शातिर लुटेरों को पड़ाव क्षेत्र के साहुपुरी मोड़ के पास गिरफ्तार किया। लुटेरे शिवाला भेलूपुर और बरहडीहा, लमही भेलूपुर वाराणसी निवासी शमीम अंसारी उर्फ वसीम उर्फ सुनील यादव व मुस्ताक अली हैं।
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया साहुपुरी मोड़ पुलिया के पास एसएचओ मुगलसराय शिवानंद मिश्र मय टीम वाहन जांच कर रहे थे। सुबह के वक्त एक बाइक पर दो युवक आते दिखे लेकिन पुलिस को देखकर वे मुड़ने लगे। शक होने पर उनका पीछा किया गया तो उन्होंने तमंचे से फायर झोंक दिया।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उन्होंने बताया नौ अक्टूबर को आइटीआइ कालेज करोड़ी के सामने से बाइक चोरी की। उसी गाड़ी से 12 अक्टूबर की रात्रि आठ बजे राजेंद्र विहार कालोनी लाट नं. दो नेवादा से एक महिला की चेन छीनी। वह उसके पास है उसके बाद 15 अक्टूबर को दोपहर में शहाबाबाद जालान से पहले एक स्कूटी से जा रही महिला के गले की चेन खींच ली। उसे मुस्ताक ने अपने पास रख ली थी। दोनों लूटे गए सामानों को बेचकर बराबर पैसा बांट लेते हैं।
दोनों बदमाशों पर मुगलसराय में चार व रोहनिया वाराणसी थाने में लूट के मुकदमे दर्ज हैं। उनके पास से पुलिस ने दो सोने की चेन, दो तमंचा और एक खाली व एक जिदा कारतूस बरामद किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*