जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे स्टेशन से पकड़े गया दो अपराधी, अफीम व असलहा भी बरामद

 गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह झारखंड के चतरा जिले का रहने वाला है। उसकी पहचान झारखंड के चतरा जिले के रहने वाले नीतीश कुमार के रूप में हुई है। वह इस अफीम की खेप को लेकर महाराष्ट्र की ओर जाने की फिराक में था।

 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर कार्रवाई

1 किलो अफीम के साथ नीतीश अरेस्ट

औरंगाबाद जिले के रहने वाले रोशन सिंह को असलहे के साथ पकड़ा


चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर मंगलवार की भोर में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर अलग-अलग प्लेटफार्म से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और दोनों के पास से 1 किलो अफीम के साथ साथ असलहा व कारतूस भी बरामद किया है।  इसके बाद जीआरपी ने दोनों के खिलाफ मुकदमा का दर्ज करके जेल भेज दिया है।

 गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह झारखंड के चतरा जिले का रहने वाला है। उसकी पहचान झारखंड के चतरा जिले के रहने वाले नीतीश कुमार के रूप में हुई है। वह इस अफीम की खेप को लेकर महाराष्ट्र की ओर जाने की फिराक में था।

वहीं प्लेटफार्म संख्या 7 पर चेकिंग के दौरान बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले रोशन सिंह को पुलिस ने पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को मुकदमा दर्ज करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*