जेल जा रहे दो अपराधी चंदौली पुलिस की हिरासत से फरार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली से गिरफ्तार 2 अभियुक्त जिला जेल में दाखिल कराने जा रहे चंदौली पुलिस को चकमा देकर दो कैदी फरार हो गए हैं। जेल में दाखिल कराने जा रही पुलिस टीम के हाथ-पांव फूल गए हैं।
फरार अभियुक्तों के नाम धनन्जय कुमार खरवार व चन्द्रमा राम बताया जा रहा है। इन दोनों को जिन्हें चन्दौली से आबकारी एक्ट के तहत जेल भेजा गया था। जेल जाने के दौरान चौकाघाट जेल जाते समय फरार हो गए हैं।
दोनों को आज सैयदराजा पुलिस ने अवैध शराब के साथ पकड़ा था, उसके बाद उन्हें जेल भेजा जा रहा था।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि दो अभियुक्त चौकाघाट से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गए हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तथा दोनों सिपाहियों को तत्काल सस्पेंड करने की कार्यवाही भी की जा रही है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*