अलीनगर में फिल मिली दो लावारिस लाशें, पुलिस नहीं कर पा रही है शिनाख्त
दो जगहों पर अज्ञात लाशें मिलने से पुलिस परेशान
शिनाख्त करने में करिए अलीनगर पुलिस की मदद
ऐसा है दोनों मरने वालों का हुलिया व स्थान
चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र जफरपुरवा चौकी अंतर्गत दो जगहों पर अज्ञात शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की और लावारिस हालत में मिले दोनों शवों की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।
आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र में दो जगहों पर अज्ञात शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। पहली लाश सिंघीताली के समीप नेशनल हाईवे के किनारे बुधवार की देर रात एक अज्ञात शव पाए जाने की सूचना के बाद मिली। लोगों ने इसकी जानकारी जफरपुर पुलिस चौकी पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली में जुट गई। वहीं दूसरी लाश व्यासपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे गुरुवार की सुबह मिली। यह लाश एक अज्ञात अधेड़ की बतायी जा रही है। पुलिस ने उसे भी कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्रवाई में जुट गई।
इस संबंध में जफरपुर पुलिस चौकी प्रभारी जावेद सिद्दिकी ने बताया कि लाशों को देखकर ऐसा लगता है कि व्यासपुर के समीप मिला शव दुर्घटना ट्रेन से गिरकर मृत पाए गए अधेड़ का है। वहीं सिंघीताली के पास मिला शव किसी वाहन की चपेट में आकर घायल हुए 40 वर्षीय मजदूर का है, जिसकी सड़क के किनारे ही गम्भीररूप से घायल होने के कारण मौत हो गयी है। फिलहाल पुलिस के द्वारा दोनों शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इसके लिए अलीनगर पुलिस से संपर्क किया जा सकता है और लाशों की पहचान करने में मदद की जा सकती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*