गैंगस्टर एक्ट के वांछित को पुलिस ने दबोचा, चंदौली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
कई दिनों से थी पुलिस को तलाश
न मई को पकड़ने में मिली सफलता
गांजा तस्करी में शामिल हैं दोनों तस्कर
चंदौली जिले की पुलिस में गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में एक बार फिर सफलता पाई है। चंदौली कोतवाली पुलिस द्वारा इन दोनों शातिरों गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दोनों गैंगस्टर के आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और उनके खिलाफ चंदौली जिले में गैंगस्टर और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
जिले के पुलिस कप्तान डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली के नेतृत्व में दिनांक 1 मई 2024 को कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 96/24 धारा 3(1)यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना व जनपद चन्दौली में वांछित चल रहे अभियुक्त मिथिलेश राम पुत्र शिवघारी राम और पनोज कुमार पुत्र मैनेजर को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि पिछले साल 7 नवंबर 2023 को मिथिलेश राम पुत्र शिवघारी राम और पनोज कुमार पुत्र मैनेजर को पकड़ा गया था। इनके पासे से अवैध गांजा भी बरामद किया गया था।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मुकदमा अपराध संख्या 96/24 धारा 3(1)यू0पी0 गैगस्टर एक्ट थाना व जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या 304/23 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना व जनपद चन्दौली
इन दोनों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चंदौली कोतवाली की प्रभारी गगन राज सिंह और इंस्पेक्टर क्राइम दयाराम गौतम के अलावा उपनिरीक्षक रावेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल संतोष कुमार सिंह, रवि शंकर प्रसाद, संतोष सरोज, सागर यादव और ओमप्रकाश यादव शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*