जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

14 किग्रा गांजा के साथ पकड़े गए दो गांजा तस्कर, गंगा के घाट पर करते थे सप्लाई

 गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल  विनोद कुमार सिंह व सोनू दूबे ने पूछताछ करने पर बताया कि  हम दोनों व्यक्ति उड़ीसा राज्य के जिला भुवनेश्वर थाना व ग्राम खुर्दा में एक व्यक्ति से इस गांजे को लेकर आए हैं।
 

बिहार के सोनू के साथ मुगलसराय का विनोद अरेस्ट

उड़ीसा से लाते थे गांजे की खेप

पुड़िया बनाकर गंगा घाट पर बेंचते थे दोनों शातिर


चंदौली जिले में अवैध मादक पदार्थों एवं शराब तस्करी करने वाले शातिर तस्करों पर चन्दौली जिले की बबुरी पुलिस का लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। इसी मामले में बोरी में छुपा कर मोटरसाइकिल से 14 किग्रा गांजा ले जाने वाले दो शातिर गांजा की तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है। इन 2 शातिर तस्करों को पुलिस ने बौरी नहर पुलिया के पास से धर दबोता है।

 पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बबुरी पुलिस द्वारा स्वॉट टीम व सर्विलांस टीम चन्दौली के सहयोग से बौरी नहर मोड़ थाना बबुरी जनपद चन्दौली पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल संख्या UP67Q 1970 HF डीलक्स पर एक बोरी बीच में लादे हुए चकिया तिराहे की तरफ से आते हुए ग्राम बौरी की तरफ जाने के लिए मुड़े तो  पुलिस द्वारा मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन मोटरसाइकिल चालक और स्पीड बढ़ा कर भागना चाहा।

 ganja taskar arrested

उनको भागता देख पुलिस का संदेह बढ़ गया। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बौरी की ओर जाने वाली सड़क नहर पटरी पर ही मय मोटर साइकिल के उस पर लदी बोरी के साथ पकड़ लिया गया। मोटरसाइकिल के चालक विनोद कुमार सिंह पुत्र सम्पत चौहान निवासी वार्ड नं0 12 चौहान बस्ती चन्दासी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली तथा बीच में बोरी को पकड़ कर पीछे बैठे व्यक्ति सोनू दूबे पुत्र श्रीनिवास दूबे निवासी ग्राम चिलबिलिया थाना पिरो जिला भोजपुर बिहार बताया जा रहा है।

इनके कब्जे से बरामद बोरी को खोलवा कर चेक किया गया। बोरी में 3 बडंल नाजायज गांजा मिला जिसका कुल वजन  14 किलोग्राम बताया जा रहा है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या  108/23 धारा 8/20/60 NDPS एक्ट  पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल  विनोद कुमार सिंह व सोनू दूबे ने पूछताछ करने पर बताया कि  हम दोनों व्यक्ति उड़ीसा राज्य के जिला भुवनेश्वर थाना व ग्राम खुर्दा में एक व्यक्ति से इस गांजे को लेकर आए हैं।  गांजा को खरीदकर ट्रेन के साधारण डिब्बों में बैठकर छुपते-बचाते चंदौली जिले में आए हैं। जब ट्रेन स्टेशन के आउटर सिग्नल पर खड़ी हुई तो वहीं ट्रेन से उतरकर पुलिस से बचने के लिए ग्रामीण रास्तों से मोटरसाइकिल पर लादकर वाराणसी को जा रहे थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया है। इस गांजा को  वाराणसी में ले जाकर गंगा नदी के घाटों पर पुड़िया बनाकर बेचते हैं। जो मुनाफा प्राप्त होता है उसमें से हम दोनों आपस में बराबर-बराबर हिस्सा बाँटकर अपना जीवन यापन करते हैं।

इनको पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक मधुसुदन राय, हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह तथा अनुज वर्मा शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*