जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

करंट लगने से महिला सहित दो झुलसे, अस्पताल में कराए गए भर्ती

नौगढ़ क्षेत्र में चकरघट्टा थाना के पड़रिया गांव में रविवार की रात 9 बजे करेंट लगने से एक ही परिवार के दो सदस्य झुलस गये। परिजन आनन फानन में अस्पताल पहुंचाये। जहां उपचार चल रहा है।
 

चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में चकरघट्टा थाना के पड़रिया गांव में रविवार की रात 9 बजे करेंट लगने से एक ही परिवार के दो सदस्य झुलस गये। परिजन आनन फानन में अस्पताल पहुंचाये। जहां उपचार चल रहा है।

आपको बता दें कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के धनकुवारी गांव स्थित टांसफार्मर में शार्ट सर्किट से रविवार की रात 9 बजे आग लग गई। इस दौरान केबिल धू धू कर जलने लगा। वहीं केबिल जलता हुआ समीप के मकान पर पहुंच गया। 


बताते चलें कि इस दौरान खाना खा रहा 25 वर्षीय पन्नू गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं बिजली करेंट के संपर्क में मायका आई बहन छुड़ाने का प्रयास की। लेकिन 30 दल वर्षीय निशा भी झुलस गई। 

आसपास के ग्रामीण पन्नू व निशा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार कर डा. अजीत कुमार ने हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय चन्दौली के लिए रेफर कर दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*