जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर

 


चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के एनएच 2 पर बाइक सवार को तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गये । जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वहा हालत गम्भीर देख डॉ ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया ।


 बताते चलें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के nh2 पर बिहार की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने पेट्रोल भरा कर सड़क पर आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां स्थिति नाजुक डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।


 इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि nh2 स्थित ढाबे से तेल भरा कर जैसे ही रोड पर बाइक सवार आया तो बिहार की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो  BR03T3737 से मोटरसाइकिल सवार UP67V6343 को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार शेख करीम उल्ला व जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया । वही स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर फरार हो रहा था तभी पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया है । आगे की कारवाई की जा रही है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*