जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गांव की दो नाबालिग लड़कियों को भगा ले गए थे नाबालिग किशोर, सकलडीहा में हुए अरेस्ट

उसी मामले में धीना पुलिस ने ग्राम बरठी थाना सकलडीहा जिला चन्दौली से दो युवक को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से दोनों नाबालिग लड़कियों को बरामद कर लिया गया।
 

 गांव की 2 नाबालिक लड़कियों  हो गयीं थी गायब

आज सकलडीहा इलाके से हुयीं बरामद

दो लड़के भी हुए अरेस्ट

चंदौली जिले के धीना थाने इलाके की दो नाबालिक लड़कियों को भगाने वाले दो नाबालिक किशोरों को धीना पुलिस ने गिरफ्तार करके दोनों लड़कियों को भी बरामद कर लिया है। साथ ही दोनों  दो नाबालिक किशोरों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है।

 बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के आदेशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के कुशल निर्देश पर अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में धीना थाना क्षेत्र के एक गांव की 2 नाबालिक लड़कियों  के घर से भागने की सूचना के संबंध में लड़कियों की मां द्वारा तहरीर देकर धीना पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी गयी थी।

उसी मामले में धीना पुलिस ने ग्राम बरठी थाना सकलडीहा जिला चन्दौली से दो युवक को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से दोनों नाबालिग लड़कियों को बरामद कर लिया गया।  दोनों को मुकदमा अपराध संख्या 53/2023 धारा 363 भादवि का अभियोग गांव के ही दो लड़कों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया ।  धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कर्यवाई के लिए न्यायालय में मंगलवार को पेश किया गया।

 गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक शिवबाबू यादव, महिला कांस्टेबल आरती सरोज,  कांस्टेबल अमन पासवान व राजेश चौहान शामिल रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*