जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कन्दवा-धीना पुलिस ने दबोचे दो NBW के वारण्टी, अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजकुमार चौबे पुत्र भगवती चौबे है। यह कमालपुर का रहने वाला है। इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुग्रीव प्रसाद गुप्ता के साथ-साथ कॉन्स्टेबल विनय, वीरेंद्र पाल और मोहित गुप्ता भी शामिल थे।
 

धीना पुलिस ने  राजकुमार चौबे को पकड़ा

रामचरित राम को धीना पुलिस ने दबोचा

दोनों के खिलाफ जारी था गैर जमानती वारंट

चंदौली जिले की धीना व कंदवा थाना पुलिस में वांछितों और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान दो  NBW के वारंटियों को अलग अलग जगहों से पकड़कर जेल भेज दिया।


चंदौली जिले की धीना थाना पुलिस में वांछितों और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुकदमा अपराध संख्या 1483-2019 अपराध संख्या 37-2019 की धारा 323, 504, 506 आईपीसी के मामले के वांछित और कोर्ट से गैर जमानती वारंट के वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
 
पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि धीना थाना क्षेत्र का यह वारंटी रैथा गांव स्थित अपने दुकान के पास दोपहर में करीब 11:12 बजे के आसपास मौजूद था। पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्यवाही करते हुए सीजेएम कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजकुमार चौबे पुत्र भगवती चौबे है। यह कमालपुर का रहने वाला है। इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुग्रीव प्रसाद गुप्ता के साथ-साथ कॉन्स्टेबल विनय, वीरेंद्र पाल और मोहित गुप्ता भी शामिल थे।

 इसके अलावा कंदवा के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा  के नेतृत्व में  एनबीडब्लू वारण्टी  रामचरित राम पुत्र तिलकधारी निवासी ग्राम अदसड थाना कन्दवा को  मुकदमा अपराध संख्या 21976/2021 धारा 323/504/506/308 आईपीसी को उसके घर के बाहर से आज  24 सितंबर को  करीब 10.30 बजे सुबह  गिरफ्तार किया गया। इस वारण्टी के विरुद्ध  न्यायालय से NBW जारी हुआ था। यह काफी दिनों से फरार चल रहा था, जिनको कन्दवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।  

इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के साथ सिपाही संजय मिश्र व मनीष यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*