जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सदर कोतवाली पुलिस ने हाइवे पर ट्रक से 58 जानवरों को पकड़ा, वध के लिए जा रहे थे पश्चिम बंगाल

इसी बीच टीम ने दो संदिग्ध ट्रकों को जांच के लिए रोक लिया। तलाशी के दौरान ट्रकों पर कुल 58 गोवंश बरामद हुए। पुलिस ने वाहन को जब्त करने के साथ ही चार लोगों को मौके से दबोच लिया।
 

58 जानवरों के साथ 4 लोग अरेस्ट

 दो संदिग्ध ट्रकों की जांच में हुयी बरामदगी

 प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव के नेतृत्व में मिली कामयाबी

चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को जांच के दौरान लीलापुर गांव के समीप हाइवे पर दो गोवंश लदे ट्रकों को जब्त कर लिया। पुलिस ने दोनों वाहनों से 58 गोवंश के साथ चार लोगों को धर दबोचा। जो गोवंश को वाहनों में भरकर वध के लिए पश्चिम बंगाल बेचने जा रहे थे।

यह जानकारी एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। एसपी ने बताया कि गो तस्करी रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही हाइवे पर संदिग्ध वाहनों की जांच भी की जाती है। इसी दौरान में सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव के नेतृत्व में पुलिस लीलापुर के समीप हाइवे पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी।

इसी बीच टीम ने दो संदिग्ध ट्रकों को जांच के लिए रोक लिया। तलाशी के दौरान ट्रकों पर कुल 58 गोवंश बरामद हुए। पुलिस ने वाहन को जब्त करने के साथ ही चार लोगों को मौके से दबोच लिया। जिनकी पहचान प्रयागराज के पूरामुफ्ती क्षेत्र के हामिद उर्फ सैकल, बिहार प्रांत के मोहनिया निवासी गोविंद सिंह, कौशांबी के अजूआ निवासी मूनून उर्फ रहीश तथा प्रतापगढ़ के भुपिया मऊ निवासी शफीक के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वाहन स्वामियों के कहने के अनुसार वे पशुओं की खेप लेकर पश्चिम बंगाल जाते हैं। एसपी के अनुसार आरोपियों के पास से चार चाकू भी बरामद हुआ है। 

इनको दबोचने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अरविंद यादव, अखंड प्रताप सिंह, रामदरश यादव, अशोक सिंह, रजनीश मिश्रा, देवेश मौर्य और आयुष गुप्ता शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*