जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दो पशु तस्करों को पुलिस ने भेजा जेल, कई दिनों से थी पुलिस का तलाश

गश्त के दौरान जंगल के रास्ते दो पशु तस्कर पैदल आते हुए दिखाई दिए, पुलिस को देख दोनों जंगलों में भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी के बाद दोनों पशु तस्करों को पकड़ लिया।
 

 बिहार भागने की  फिराक में थे  पशु तस्कर

दोनों को नौगढ़ पुलिस ने पकड़ा

दोनों पशु तस्करों के खिलाफ गोवध अधिनियम में भेजे गए जेल

 
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के दो अलग- अलग स्थानों से पुलिस ने गश्त के दौरान बुधवार को दो पशु तस्करों को पकड़कर जेल भेज दिया। पकड़े गए दोनों तस्कर पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहे थे ।

थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जमसोती और औरवाटाड़ मोड़ के पास जंगल के अन्दर पशु तस्कर बिहार जाने की फिराक में है। सटीक सूचना पर पुलिस टीम गठित की गई जिसमें एक पुलिस टीम जमसोती जंगल में और दूसरी  औरवाटाड़ मोड़ के पास  जंगल में गश्त के लिए निकल गई। गश्त के दौरान जंगल के रास्ते दो पशु तस्कर पैदल आते हुए दिखाई दिए, पुलिस को देख दोनों जंगलों में भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी के बाद दोनों पशु तस्करों को पकड़ लिया। तस्करों को पुलिस थाने ले आई।

कड़ाई से पूछताछ करने पर पशु तस्कर विशाल माली निवासी मजिदहा थाना बलुआ चंदौली और कालू पुत्र बंधु यादव निवासी ग्राम थाना चकिया चंदौली ने बताया कि 8 जुलाई को पैदल जंगल के रास्ते गोवंश को गोवध हेतु सस्ते मूल्य पर खरीद कर जंगल के रास्ते बिहार ले जा रहे थे। हमारे साथियों को पकड़ लिया गया।  हम लोग जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गए थे, सुबह हम लोग बिहार जाने की फिराक में थे।

फिलहाल पकड़े गए दोनों पशु तस्करों के खिलाफ गोवध अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
टीम में थाना प्रभारी अतुल प्रजापति, उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, उप निरीक्षक अवधेश सिंह, उपनिरीक्षक लल्लन राम बिंद, हेड कांस्टेबल उमेश कुमार, कां.शैलेश यादव व अन्य स्टाफ शामिल था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*