कोतवाली पुलिस ने किया कमाल, 4 जानवरों के साथ पकड़े 2 पशु तस्कर
मुखबिर की सूचना पर दिखाया एक्शन
दो तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
4 गोवंश भी बरामद
चंदौली जिले की कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चार गोवंशो को बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त वाराणसी और जौनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहा है अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा पुलिस राजकीय कार्य सरकार में लीलापुर रेलवे फाटक के पास मौजूद थे तभी मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक मैजिक जिसका नम्बर UP65MT8639 है जिसमें पीली तिरपाल बंधी है उसमें गोवंश है जिन्हे वध हेतु बिहार के रास्ते पण्डुआ पश्चिम बंगाल ले जाये जायेगा यदि जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है, सूचना चन्दौली पुलिस हाइवे मण्डी के सामने पहुंच कर जाम लगवाकर वाहन संख्या UP65MT8639 मैजिक जिसमें पीला तिरपाल बंधा था को रोकवाकर अन्दर बैठे चालक सीट पर से नीचे उतारा गया एँव नाम पता पूछते हुए वाहन के ढाले को खोलकर देखा गया तो चार राशि साड़ को क्रूरता पूर्वक बांधकर बैठाया गया था ।

परिवहन के सम्बन्ध में कागजात तलब करने पर दिखाने से कासिर रहे चालक द्वारा अपना नाम असलम पुत्र पप्पू निवासी खजुरी थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष बताया परिचालक सीट पर बैठे अतिरिक्त का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अली अहमद पुत्र कान्ता निवासी भूसरहरा ग्राम सभा नायकपुर थाना मणियाहूँ जनपद जौनपुर उम्र करीब 50 वर्ष बताया पकडे गये व्यक्ति को उनके द्वारा कारित जुर्म धारा 3/5A/5B/8 गोवध नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 का बोध कराते हुए समय करीब 12.50 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार थाना चन्दौली पर मुकदमा अपराध संख्या 203/2024 धारा 3/5ए/8/ गोवध निवारण अधिनियम. व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना व जिला चन्दौली पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ अभियुक्त...
विस्तृत पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब अपने गाँव पर इधर उधऱ से मवेशी इकट्ठा करके अपनी मैजिक से लादकर बिहार ले जाते है जहां से उन्हे कन्टरो में लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जाता है हमने यह धंधा शुरू किया है इस काम से बहुँत पैसा मिल जाता है जिससे पैसो की लालची हो गया यह काम करके दिन के एक या दो चक्कर लगाते है जिससे एक दिन में करीब 50,000 से 70,000 हजार रुपया बच जाता है
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह सहित उप निरीक्षक रावेन्द्र सिंह तथा हेड कांस्टेबल सुनील सिंह सम्मिलित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






