जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धीना पुलिस ने घेराबंदी कर दो पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, 6 गोवंश भी बरामद

चंदौली जिले की धीना पुलिस टीम द्वारा जमूर्खा नहर पुलिया से दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही 6 गोवंशो को भी बरामद किया गया है।
 

चंदौली जिले की धीना पुलिस टीम द्वारा जमूर्खा नहर पुलिया से दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही 6 गोवंशो को भी बरामद किया गया है। अभीयुक्तो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर धीना पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 6 गोवंशो को बरामद किया गया है।

 पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग इसे खझरा से बहोरा चंदौली होते हुए खेतों के रास्ते बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचकर अच्छा पैसा कमा लेते हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 36/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुक़दमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 two pashu taskars arrested

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि लीलधर बिंद पुत्र स्वर्गीय राम पति बिंद नासी ग्राम किशुनपुर तथा शिव मोहन बिंद पुत्र स्वर्गीय गोपी बिंद निवासी ग्राम कवई पहाड़पुर निवासीगढ़ थाना धानापुर जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है ।


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव सहित उप निरीक्षक सतीश प्रकाश, हेड कांस्टेबल अजय तिवारी, हेड कांस्टेबल मधुकर उपाध्याय, कांस्टेबल हरेंद्र यादव सम्मिलित रहे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*