जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुग़लसराय क्षेत्र में दो युवतियों से बलात्कार के दोनों आरोपी भेजे गए जेल

दोनों ही मामलों में पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटनाएं सामने आने के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
 

दो अलग-अलग मामलों में युवतियों के साथ बलात्कार

प्रॉपर्टी डीलिंग के बहाने रिटायर्ड फौजी वीरेंद्र यादव ने किया था रेप

दुकानदार नशे की हालत में किया था रेप

चंदौली जिले के मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली दो घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें दो अलग-अलग मामलों में युवतियों के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पहली घटना में भदोही निवासी एक युवती को प्रॉपर्टी डीलिंग के बहाने रिटायर्ड फौजी वीरेंद्र यादव ने होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती की तहरीर के अनुसार, आरोपी ने पहले प्रॉपर्टी दिखाने के नाम पर उसे मुगलसराय बुलाया और फिर होटल में ले जाकर घटना को अंजाम दिया। मामले की शिकायत मिलते ही मुगलसराय पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दूसरी घटना मुगलसराय कोतवाली के दुलहीपुर चौकी अंतर्गत एक गांव की है, जहां एक युवती अगरबत्ती लेने पड़ोस के दुकानदार विकास चौहान की दुकान पर गई थी। युवती के अनुसार, दुकानदार नशे की हालत में था और उसी दौरान उसने मौका पाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दोनों ही मामलों में पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटनाएं सामने आने के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*