जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर के साथ पकड़े 2 शराब तस्कर, शराब भी बरामद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा जनपद चन्दौली की सीमा से होते हुए बिहार तस्करी हेतु जाने वाले अवैध शराब की खेप पर अंकुश लगाये जाने व मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में शनिवार को पुलिस ने एक कार के साथ दो
 
बलुआ पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर के साथ पकड़े 2 शराब तस्कर, शराब भी बरामद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा जनपद चन्दौली की सीमा से होते हुए बिहार तस्करी हेतु जाने वाले अवैध शराब की खेप पर अंकुश लगाये जाने व मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में शनिवार को पुलिस ने एक कार के साथ दो शराब तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है।

बलुआ पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर के साथ पकड़े 2 शराब तस्कर, शराब भी बरामद

शनिवार को थाना बलुआ उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह मय व उ0नि0 शिव शंकर सिंह मयहमराह फोर्स के साथ रात्रि क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना मिली की एक स्विफ्ट डिजायर VDI सिल्वर रंग की सैदपुर के तरफ से आ रही है, जिसमें अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण से साथ बिहार जा रहे हैं।

इस सूचना पर विश्वास करते हुए लक्ष्मणगढ़ मेन रोड़ पर छिप कर गाड़ी के आने का इन्तजार करने लगे कि तभी थोड़ी देर बाद स्विफ्ट डिजायर VDI सिल्वर रंग UP 65 AS 1394 की आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी देकर रूकने का इशारा किया गया।  पुलिस टीम को देख कर भागना चाहे कि पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया चालक व चालक सीट के बगल मे बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए गाड़ी की तलाशी ली गयी, जिसमें अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण मिले।

जब उपनिरीक्षक के द्वारा थाने पर लाकर अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0स0 262/19 धारा 272,419,420, 467,468,471 भादवि व 60(2) EX act में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

अभियुक्तों का नाम पताः-

1. संदीप जयसवाल पुत्र स्व0 राम प्यारे जयसवाल निवासी जीवनपुर (सदलपुरा) थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
2. विजय कुमार जयसवाल पुत्र स्व0 मोती प्रसाद जयसवाल निवासी तियरा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली।

बरामदगी का विवरणः-

1. 1136 शीशी अवैध शराब व 11000 पैकेट ढक्कन पाया गया जिस पर अकिंत अक्षर (UNSCREW THIS WAY TO BREAK SEAL AND TO OPEN) लिखा है।
2. 02 अदद हरे रंग के प्लास्टिक कैन 30 ली0 , 20 ली0 (शराब बनाने वाले स्प्रीट पदार्थ )
3. 02 अदद बड़े साइज के टेप व 06 अदद प्लास्टिक के छोले
4. 18536 ( बाम्बे स्पेशल व्हीस्की मार्का का स्टीकर)

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-

1. उ0नि0- वीरेन्द्र सिंह ,उ0नि0 शिव शंकर सिंह
2. हे0का0- अरबिन्द बारद्वाज ,बृजेश चौधरी, विनोद सिंह
3. का0 अनिल यादव, का0 उमेश यादव

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*