भाइयों के बीच चल रही थी लाठी, बहनें पहुंचीं तो उनकी भी कर दी पिटाई
नौगढ़ थाना क्षेत्र के कर्मा बांध गांव का मामला
दो भाइयों का जमीनी विवाद
बीच-बचाव करने गयीं बहनों की भी पिटाई
एक भाई का सिर फूटा
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में जमीन बंटवारे के विवाद में रविवार को दो सगे भाइयों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में एक भाई का सिर फट गया। इस बीच भाइयों के विवाद को सुलझाने पहुंची दो बहनों की भी पिटाई कर दी गई, जिससे वे दोनों गंभीर रूप से चोटिल हो गयीं।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के कर्माबांध गांव में दो सगे भाई वीरेंद्र और पुनवासी रहते हैं। दोनों के बीच जमीन के बंटवारे का विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर को दोनों के बीच गाली गलौज होने लगी। थोड़ी ही देर में दोनों भाइयों के परिवार आमने- सामने आ गए। दोनों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। दोनों भाइयों को आपस में लड़ता देख उनकी बहनें सुशीला (26 साल) और रूपा (24 साल) बीच- बचाव करने पहुंचीं, तो उनकी भी पिटाई कर दी गयी।
बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान चली लाठी से पुनवासी (25 साल) का सिर फट गया। आसपास के लोगों ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ ले जाकर भर्ती कराया। जहां उनका उपचार किया गया।
थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि दो सगे भाइयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर मारपीट हुई है। मामले की जांच संबंधित उपनिरीक्षक के द्वारा की जा रही है। जांच के बाद पुलिस दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*