धानापुर इलाके से दो सगी बहनों को भगा ले गए हैं दो युवक, मुकदमा हुआ दर्ज
धानापुर थाना क्षेत्र का है मामला
बड़ी बेटी को लेकर भागा है नेकनामपुर गांव का रहने वाला
दूसरी बेटी को गोविंद यादव लेकर फरार
मुकदमा दर्ज करके शुरू हुयी है तलाश
चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों के लापता होने की तहरीर देते हुए 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एक लड़की को धानापुर इलाके का एक युवक व दूसरी लड़की को बलुआ थाने का युवक लेकर फरार है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित की दो नाबालिग बेटियां घर से लापता हैं, जिसमें पीड़ित को संदेह है कि उसकी बड़ी बेटी को नेकनामपुर गांव का रहने वाला रामदयाल बिंद लेकर कहीं चला गया है। वहीं उसकी दूसरी बेटी को बलुआ थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव का रहने वाला गोविंद यादव भगा कर ले गया है। पीड़ित व्यक्ति ने लड़की का मोबाइल नंबर पुलिस को देते हुए मामले की छानबीन करने की बात कही है। साथ दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
हालांकि इस मामले में धानापुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों नाबालिग लड़कियों की खोज शुरू कर दी है और जल्द से जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके लड़की को बरामद करने की बात कही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*