बबुरी पुलिस की कार्रवाई: न्यायालय से वांछित दो वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

बबुरी पुलिस को गिरफ्तारी अभियान में मिली बड़ी सफलता
2003 से वांछित चल रहे थे अभियुक्त कैलाश और हनुमान
ग्राम डहिया में दबिश देकर किया गया गिरफ्तार
चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। न्यायालय से जारी गैर-जमानती वारंट के तहत वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत की गई।

आपको बता दें कि थाना बबुरी के प्रभारी निरीक्षक सूर्य प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ग्राम डहिया में दबिश देने पहुंची। यहां पर वांछित अभियुक्त कैलाश (45 वर्ष) एवं हनुमान (42 वर्ष), दोनों पुत्रगण स्वर्गीय राम सेवक, अपने घर पर मौजूद मिले। पुलिस ने दोनों का नाम व पता तस्दीक कर मौके पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ वर्ष 2003 में दर्ज मुकदमा संख्या 1035/03, धारा 323, 504, 506, 452 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला लंबित है। न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्लू के अनुपालन में यह गिरफ्तारी की गई है। पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को नियमानुसार हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
गिरफ्तारी अभियान में उपनिरीक्षक संजय सिंह, उपनिरीक्षक संजीत सिंह, हेड कांस्टेबल शिवप्रकाश मौर्य और हेड कांस्टेबल योगेश दुबे शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*