थाना धानापुर व थाना बबुरी पुलिस द्वारा कुल 2 वारण्टी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, जानिए किस मामले में थी न्यायालय को इनकी तलाश
चंदौली जिले के थाना धानापुर, थाना बबुरी द्वारा कुल 2 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में वांछित अपराधियो व वारण्टियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष धनापुर, प्रभारी निरीक्षक बबुरी के कुशल नेतृत्व में थाना धानापुर, थाना बबुरी द्वारा कुल 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार थाना धानापुर पुलिस टीम द्वारा संजय यादव पुत्र जुगनू यादव निवासी ग्राम हिंगुतरगढ़ थाना धानापुर जनपद चंदौली को सम्बन्धित मुक़दमा नंबर 68/2004 धारा 323,504,506 भारतीय दंड विधान के तहत न्यायालय के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया है ।
इसी क्रम में थाना बबुरी पुलिस टीम द्वारा मुक़दमा नंबर 2178/10 सरकार बनाम जागा देवी वगैरह धारा 323/504/ 427/325 भारतीय दंड विधान थाना बबुरी पेशी 30.07.2024 से सम्बन्धित वारण्टी संतोष कुमार पुत्र हरिदास उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम भोपतपुर थाना बबुरी जनपद चंदौली को उसके घर से ग्राम भोपतपुर थाना बबुरी जनपद चंदौली से पुलिस हिरासत में लिया गया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*