शहाबगंज पुलिस की दबिश में दो वारंटी गिरफ्तार, 22 साल पुराने मामलों में हुई कार्रवाई

एसपी चंदौली के निर्देश पर चला वारंटी पकड़ो अभियान
22 साल पुराने मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी से मचा हड़कंप
मिर्जापुर और चंदौली के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तारी
चंदौली जिले के थाना शहाबगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वर्षों से फरार चल रहे दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
आपको बता दें कि यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे वारंटी अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई। पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी चकिया नामेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

बताते चलें कि गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला नाम मढीराम पुत्र रम्मन का है, जो मिर्जापुर जनपद के जमालपुर थाना क्षेत्र के खखड़ा गांव का निवासी है। मढीराम पर वर्ष 2002 में दर्ज मुकदमा संख्या 1282/2002 के अंतर्गत गोवध निवारण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में आरोप थे।

दूसरा आरोपी राजकुमार उर्फ रामकुंवर ग्राम बरांव थाना इलिया, जनपद चंदौली का निवासी है, जिसे 498A, 504, 506 भारतीय दंड विधान के तहत दर्ज मुकदमा संख्या 1246/2002 में वांछित घोषित किया गया था।
इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उपनिरीक्षक अंगद सिंह, कांस्टेबल दीपक कुमार, महिला कांस्टेबल रीतू, होमगार्ड सुरेश सिंह शामिल रहें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*