धीना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न मामले में फरार चल रहे 2 वारंटियों को भेजा जेल
पुराने दहेज उत्पीड़न मामले में हुई गिरफ्तारी
दोनों आरोपी लंबे समय से थे फरार
थाना धीना और कन्दवा की संयुक्त पुलिस टीम की सफलता
2004 के मुकदमे में दर्ज हैं गंभीर धाराएं
चंदौली जनपद की धीना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वर्ष 2004 से फरार चल रहे दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों पर दहेज उत्पीड़न का गंभीर मुकदमा दर्ज था और न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा वारण्टी एवं वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यह कार्यवाही की गई। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर (IPS) के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।
जलालपुर गांव से हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तारी की कार्रवाई थाना कन्दवा क्षेत्र के ग्राम जलालपुर में की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम अब्दुल इरसाद पुत्र अब्दुल खां तथा नसरीन बेगम पत्नी अब्दुल एजाज खां हैं, जो काफी समय से पुलिस की पकड़ से दूर थे।
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना धीना पर दर्ज मुक़दमा अपराध संख्या 16/2004 में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504, 506, 498A तथा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत गंभीर आरोप थे। चंदौली न्यायालय CJ (JD) FCT द्वितीय द्वारा इनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
समय से पहले घर पहुंची पुलिस टीम
पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर ग्राम जलालपुर में दबिश दी और सुबह 7:30 बजे दोनों अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
दो थानों की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
इस कार्रवाई में थाना धीना और थाना कन्दवा की पुलिस का संयुक्त प्रयास रहा। थानाध्यक्ष धीना भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में उ0नि0 अमरेश मिश्रा, म0का0 वंदना गौतम और का0 अमित सिंह शामिल रहे। वहीं कन्दवा थाने से थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह मय हमराह टीम भी मौजूद रही।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहा विशेष अभियान
जिले में वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि न्यायालय से जारी वारंटों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि पुराने लंबित मामलों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी प्राथमिकता के आधार पर की जाए ताकि पीड़ित पक्ष को न्याय मिल सके।
स्थानीय लोगों में पुलिस कार्रवाई की सराहना
गिरफ्तारी की खबर जैसे ही गांव में फैली, स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सराहना की। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिससे समाज में कानून का डर बना रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






