जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस ने पकड़ी डीसीएम में लदी शराब, MP का गैंग करता है शराब की तस्करी

पूछताछ के दौरान  गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि प्रत्येक बोतल के मूल्य पर काला पेन्ट लगाकर इसे बिहार में हम लोग इसको अधिक मूल्यों पर बेचते हैं।
 

पंजाब की शराब बिहार में खपाने का गैंग

149 पेटी में कुल 1341 लीटर शराब बरामद

पुलिस ने 16 लाख की शराब के साथ 2 तस्करों को पकड़ा

चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस ने  स्वाट व सर्विलांस टीम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही में एक डीसीएम  से पंजाब की निर्मित शराब बरामद की है। गाड़ी में 149 पेटी में कुल 1341 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब लेकर बिहार की ओर जा रहे 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस बरामद अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये बतायी जा रही है।

जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में शराब तस्करों  पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में अलीनगर के प्रभारी निरीक्षक  विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस व  स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही में आज दिनांक 02 फरवरी 2025 को एक डीसीएम से अवैध शराब बरामद की गयी। यह शराब वाराणसी के रास्ते बिहार ले जाने की सूचना थी।

two wine smuggler

बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा पचफेड़वा में  करीब 04.40 बजे चेकिंग के दौरान 1 डीसीएम वाहन संख्या UP 12BT 9656 को रोकवाकर चेक करने का प्रयास किया गया तो देखा गया कि इस वाहन में चालक व खलासी की सीट पर बैठा व्यक्ति भागने का प्रयास किया कि पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।  पकड़े गये दोनों व्यक्तियो की पहचान खंडवा के रहने वाले  सचिन सिंह पुत्र रघुबीर सिंह और मस्कोले पुत्र दामजी मस्कोले के रूप में की गयी।

 पुलिस टीम द्वारा डीसीएम वाहन संख्या UP 12BT 9656 पर लगे काले रंग के तिरपाल के उपर बँधी रस्सी को खोलकर तिरपाल हटाकर देखा गया तो उक्त वाहन के ऊपर बने बाक्स मे नाजायज अंग्रेजी शराब,   Royal stage superior wisky(For sale in Punjab  only ) प्रत्येक बोतल मात्रा 750ML 18 पेटी कुल 216 बोतल कुल 162 लीटर ,Mc DOWELLS(For sale in Punjab  only ) प्रत्येक बोतल 375 ML  56 पेटी कुल 1344 बोतल कुल 504 लीटर , Mc DOWELLS(For sale in Punjab  only ) प्रत्येक बोतल 750 ML  75 पेटी कुल 900 बोतल कुल 675 लीटर कुल योग 1341 लीटर बरामद हुआ बरामद हुआ।  गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 33/2025 धारा 319(2),318(4) बीएनएस व 60/63 आबकारी अधिनियम अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।

पूछताछ के दौरान  गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि प्रत्येक बोतल के मूल्य पर काला पेन्ट लगाकर इसे बिहार में हम लोग इसको अधिक मूल्यों पर बेचते हैं। हम लोगों का एक ग्रुप है जो बिहार में शराब बन्दी का फायदा उठाकर पैसे कमाने में लगा है। इसीलिए हम लोग पंजाब से सस्ते दाम पर शराब खरीद कर बिहार में ले जाकर उंचे दामों पर बेंचते हैं। जिससे हमलोगो को काफी मुनाफा होता है तथा इस धन्धे में होने वाली कमाई से हमलोग आपस में बांटकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा डीसीएम वाहन संख्या UP 12BT 9656 के वाहन स्वामी की सहमति से नाजायज शराब लादकर ले जाते हैं।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. सचिन सिंह पुत्र रघुबीर सिंह निवासी मकान नं0 267 गनेश तलाई ईट भट्ठा रोड गनेशगंज वार्ड नं0 1 खण्डवा थाना सीटी कोतवाली जिला खण्डवा मध्यप्रदेश उम्र 31 वर्ष (चालक)
2. मस्कोले पुत्र दामजी मस्कोले निवासी मकान नं0 56 वार्ड नं0 1 माताजी की मंदिर के पास गणेशगंज खण्डवा थाना सीटी कोतवाली जिला खण्डवा मध्यप्रदेश उम्र 40 वर्ष (खलासी)

पंजीकृत अभियोग-
मु.अ.सं. 33/2025 धारा 319(2),318(4) बीएनएस व 60/63 आबकारी अधिनियम अधिनियम

विवरण बरामदगी-
नाजायज अंग्रेजी शराब,   
1.Royal stage superior wisky(For sale in Punjab  only ) प्रत्येक बोतल मात्रा 750ML 18 पेटी कुल 216 बोतल कुल 162 लीटर ,
2.Mc DOWELLS(For sale in Punjab  only ) प्रत्येक बोतल 375 ML  56 पेटी कुल 1344 बोतल कुल 504 लीटर ,
3.Mc DOWELLS(For sale in Punjab  only ) प्रत्येक बोतल 750 ML  75 पेटी कुल 900 बोतल कुल 675 लीटर कुल योग 1341 लीटर । बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 16 लाख रूपये

गिरफ्तारी व बरामदगी  करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, भूपौली पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह, उपनिरीक्षक गोविन्द सिंह के साथ हेड कांस्टेबल कमलेश पाण्डेय, रोशन यादव, दीपक यादव व रामसूरत चौहान शामिल थे। वहीं स्वाट व सर्विलांस टीम में उपनिरीक्षक आशीष मिश्रास हेड कांस्टेबल अरविंद भारद्वाज, राणा प्रताप सिंह, आनंद सिंह, रामानंद यादव, बिजेंद्र सिंह, प्रेम यादव, मंटू सिंह, अजीत कुमार सिंह, नीरज कुमार मिश्रा व मनोज कुमार यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*