ऑटो से शराब तस्करी की कोशिश फेल, चंदौली पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा
सिपाही बनकर करते थे शराब तस्करी
ऑटो में बनाकर रखा थे केबिन
चंदौली पुलिस ने बिहार के 2 शातिर तस्करों को पकड़ा
चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान बिहार में शराब की तस्करी करने वाले 2 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से बिहार ले जाई जा रही लगभग 270 ट्रैटा पैक, 45 लीटर अंग्रेजी और 57 लीटर देसी शराब बरामद की है।
पकड़े गए तस्करों के बारे में जानकारी देते हुए चंदौली कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्कर भभुआ जिले के अलीपुर गांव का रहने वाला राकेश और बक्सर जिले के पड़री गांव का रहने वाला भरत सिंह है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया है कि राकेश व भरत सिंह के साथ मिलकर रामनगर में गिट्टी और बालू की दुकानों पर काम करते हैं। इसके साथ ही साथ दोनों पुलिस के सिपाही बनकर या उनका हवाला देकर विभिन्न जगहों पर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब खरीद कर इकट्ठा करते हैं और मौका पाकर उसे बिहार में ले जाकर अधिक दामों पर बेचने की कोशिश करते हैं।
इसके लिए उन्होंने ऑटो में एक बॉक्स बनाकर शराब को छुपाने की तैयारी की है और इसी के जरिए वह बिहार में सप्लाई किया करते हैं। चंदौली पुलिस ने मंगलवार की रात में मुखबिर की सूचना पर ऑटो में छुपा कर रखी गई इस अंग्रेजी देसी शराब को बरामद किया और दोनों शराब तस्करों को जेल भेज दिया है।
शराब तस्करों को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक राजकुमार पांडेय, अभिषेक प्रताप सिंह, सचिन कुमार पांडेय, रविंद्र यादव व सूरज कुमार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*