सकलडीहा पुलिस 2 अभियुक्तों को शराब के साथ पकड़ा
एक अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार
दूसरे के पास मिली देशी ब्लू लाईम
अलग अलग जगहों के साथ अरेस्ट
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाये जाने के क्रम में दिये गये निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष सकलडीहा संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली सकलडीहा पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन के दौरान रंगवर्षा तिराहे से एक अभियुक्त को 25 शीशी अवैध देशी शराब ब्लू लाईम के साथ 16.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
पकड़ा गया अभियुक्त 30 वर्षीय अभियुक्त सतीश कुमार शर्मा पुत्र श्रीराम शर्मा निवासी सेवखर कला इलाके का रहने वाला है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या -44/2024 धारा 60 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
इसके अलावा कोतवाली सकलडीहा पुलिस द्वारा एक और अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार। इसमें थानाध्यक्ष सकलडीहा संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली सकलडीहा पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में पौरा बहरवानी तिराहा के पास से एक अभियुक्त को 65 शीशी अवैध देशी शराब ब्लू लाईम के साथ 22.05 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-43/2024 धारा 60 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
पकड़े गए तस्कर का नाम 20 वर्षीय बेचन मोदनवाल उर्फ राकेश पुत्र सदानन्द है और यह पौरा गांव का रहने वाला है।
इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, नई बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विजय राज चौकी के साथ हेड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार जायसवाल व दिलीप कुमार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*