चकिया कोतवाली इलाके में मिली अज्ञात लाश, करिए पहचानने में पुलिस की मदद
चकिया कोतवाली इलाके में मिली अज्ञात लाश
करिए पहचानने में पुलिस की मदद
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली के पचवनियां गांव के पास सड़क के किनारे नहर में एक युवक की लाश मिली है । लाश कई दिनों की पुरानी प्रतीत हो रही है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पचवनियां गांव के समीप सड़क पर टहल रहे लोगों ने देखा कि नहर के अंदर एक लाश पड़ी हुई है तो तत्काल मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस सूचना देने के लगभग 2 से 3 घंटे के बाद मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकालकर शिनाख्त कराने में जुट गई है ।
पुलिस के अनुसार यह लाश पुरानी दिख रही है और उसका चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा है । फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ के अलावा उसके कपड़े और अन्य सामान के आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि शिनाख्त कराने के साथ-साथ इस मामले की जांच की जा रही है और शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*