अलीनगर इलाके के सरेसर तालाब में मिली युवक की लाश, पहचानने में पुलिस की करिए मदद
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव के तालाब में एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवा कर कब्जे में ले लिया और मृतक को पहचानने का काम शुरू कर दिया है।
बताते चलें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर तालाब में जो कि नसीपुर पट्टन गांव के समीप रेलवे का तालाब है, उसमें 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से लोगों में तरह तरह की चर्चा कही सुनी जा रही है।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसकी शिनाख्त कराने में जुट गई है, लेकिन अभी तक शव का शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस स्थानीय लोगों के साथ साथ आसपास के लोगों से शव की पहचान करने की अपील कर रही है।
बताया जा रहा है कि अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजने से के साथ साथ आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*