कर्मनाशा नदी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
कर्मनाशा नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
क्षेत्र में मचा हड़कंप
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर पुल के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गई है । पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले लिया है है और शिनाख्त की कार्यवाही में जुट गई है ।
बताते चलें कि सैयदराजा थाना अंतर्गत नौबतपुर पुल के नीचे दक्षिण दिशा की तरफ कर्मनाशा नदी के पश्चिमी किनारे पर एक अज्ञात पुरुष का शव मिला है। जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष होगी जो कि लगभग 4 से 5 दिन की सड़ी हुई प्रतीत हो रही है । वही पुलिस को सूचना मिलने पर सैयदराजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्यवाही में जुट गई है । वही पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया ।
इस संबंध में हलका इंचार्ज ने बताया कि एक व्यक्ति शव मिला है जो कि पूरी तरह सड़ा हुआ है और इसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हुई है जिसकी शिनाख्त की कार्यवाही कराई जा रही है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*