जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अमूल दूध डेरी डेढगांवा पर हुए बवाल में एक और अरेस्ट, सकलडीहा पुलिस ने वकील को भेजा जेल

भट्ठे पर मौजूद व्यक्तियों में से राहुल सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह तथा ज्योति सिंह पुत्र चन्द्रमा सिंह को गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की नियत से लाठी डण्डा, रॉड, फावड़ा से मारना-पीटना शुरू कर दिया।
 

1 फरवरी को हुए विवाद में गिरफ्तारी

ईंट के भट्ठे पर धावा बोलकर किया था हमला

अब तक 4 हो चुके हैं गिरफ्तार

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने अमूल दूध डेरी डेढगांवा पर 1 फरवरी को हुए विवाद के बाद आधा दर्जन से अधिक लोगों ने ईंट के भट्ठे पर धावा बोलकर हमला किया था। उसी मामले में कार्रवाई करके पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि मामले के अभियुक्त वकील पुत्र स्व. रामभजन उर्फ डबल राम निवासी ग्राम डेढगांवा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को आज दिनांक 5.02.2024 समय 10.30 बजे सलेमपुर नहर पुलिया से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मामले में बताया जा रहा है कि दिनांक 1 फरवरी 2024 की शाम अमूल दूध डेरी डेढगांवा पर पहले दूध देने की बात को लेकर बच्चों के आपसी मारपीट व वाद विवाद को लेकर बदला लेने की भावना से डेढ़गांवा के रहने वाले अभियुक्तगणों 1. सुमित कुमार पुत्र उदल राम, 2. जयकृष्ण कुमार उर्फ पुन्दा पुत्र स्व. रामरुप, 3. रामअवतार राम पुत्र पोल्हावन 4.शमशेर राम पुत्र स्व. रमेश, 5.सुनील पुत्र लालचन्द्र राम, 6.अवनीश उर्फ करिया पुत्र रामअवध,  7.सर्वेश कुमार पुत्र सोमारु,  8.वकील पुत्र स्व. डबल राम ने लाठी डण्डा, रॉड, फावडा से लैस होकर पखन्डू सिंह के ईंट भट्ठा पर जाकर हमला बोल दिया।
बताया जा रहा है कि भट्ठे पर मौजूद व्यक्तियों में से राहुल सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह तथा ज्योति सिंह पुत्र चन्द्रमा सिंह को गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की नियत से लाठी डण्डा, रॉड, फावड़ा से मारना-पीटना शुरू कर दिया। इसके अलावा भट्ठे पर बने कमरे के टीन शेड, कुर्सी, लकड़ी का तख्त व ट्रैक्टर को भी तोड़ दिया। जब भट्ठे पर मौजूद अन्य व्यक्तियों के बीच बचाव करने की कोशिश की गयी तो उनको भी  जान से मार देने की धमकी देते हुए चले गये थे।
इस घटना के बाद थाना सकलडीहा कोतवाली में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या-23/2024  धारा 147, 148, 323, 504, 506, 427, 308, 307 भादवि बनाम उपरोक्त अभियुक्तगण पंजीकृत कराकर कार्रवाई की जा रही है। कल भी 3 लोगों को अरेस्ट करके जेल भेजा गया था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सकलडीहा कोतवाल राजीव कुमार सिंह, डेढ़ावल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश प्रकाश सिंह, उपनिरीक्ष रामकेवल यादव और कांस्टेबल अरविन्द सिंह शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*