नाबालिग लड़की को लेकर भागा था विकास गौड़, पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल
विकास गौड़ नाबालिग लड़की के साथ अरेस्ट
5 अगस्त को ही लड़की को लेकर हुआ था फरार
भूपौली नहर की पुलिया के पास से हुए अरेस्ट
चंदौली जिले की बलुआ थाना पुलिस ने थाने में दर्ज एक अपहरण और रेप के मामले में एक युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से नाबालिक लड़की को बरामद किया है, जिसको लेकर वह बनारस को ओर भागने की योजना बना रहा था।
बलुआ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाने के इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में रविवार को बलुआ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 172-2023 के वांछित अभियुक्त विकास गौड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी भूपौली नहर की पुलिया के पास से की गई है। यह 5 अगस्त को इटवा गांव से एक नाबालिग लड़की को भगा कर ले गया था। तब से पुलिस उसकी तलाश में थी।
पुलिस के द्वारा हुयी गिरफ्तारी के बाद विकास गौड़ ने बताया कि वह लड़की को लेकर इधर-उधर छुपकर रह रहा था। आज इसको लेकर बनारस की ओर जाने की फिराक में था तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया।
इस को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव और महिला कांस्टेबल सीमा के साथ होमगार्ड बृजेश सिंह मौर्य शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*