जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कहां रहते हैं चौकी के सिपाही और दरोगा, कुल्हाड़ी लेकर किसी को खींचते रहे 3 लोग

मुगलसराय कोतवाली की चन्धासी चौकी के सामने एक युवक अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर वीडियो में तीन लोगों से बहस करता नजर आ रहा है। एक युवक को 3 लोग खींचकर कहीं ले जाने की कोशिश कर रहे थे।
 

चौकी के सामने धारदार हथियारों से लैस युवकों की बहस

वायरल वीडियो ने खोली मुगलसराय पुलिस की पोल 

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत चन्धासी चौकी के सामने चार युवक धारदार हथियार लेकर एक-दूसरे से बहस करते नजर आए। यह पूरी घटना पास में एक युवक के मोबाइल  कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक खुलेआम लोहे का टंगारी लेकर लेकर खड़ा हैं, लेकिन चौकी पर तैनात सिपाही और प्रभारी पूरी तरह अनजान बने रहे।

chandhasi police chowki

आपको बता दें कि एक ओर जहां जिले में कानून व्यवस्था मजबूत करने के दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चौकी प्रभारी और सिपाही अपने कर्तव्यों में घोर लापरवाही बरत रहे हैं। मुगलसराय कोतवाली की चन्धासी चौकी के सामने एक युवक अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर वीडियो में तीन लोगों से बहस करता नजर आ रहा है। एक युवक को 3 लोग खींचकर कहीं ले जाने की कोशिश कर रहे थे।

मौके पर वीडियो व फोटो के रिकॉर्ड होते ही सभी सतर्क होने लगे, लेकिन चौकी के सामने काफी देर तक ये नाटक चलता रहा। वायरल वीडियो ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे। 

बताया जा रहा है कि इसी चौकी के सामने 10 अगस्त 2024 को एक व्यक्ति की हत्या भी हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई सतर्कता नहीं बरती जा रही है। उस समय भी चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को गोली चलने की भनक तक नहीं लगी थी। इसके बाद भी चौकी पर तैनात सिपाही और दरोगा पूरी तरह अनजान दिख रहे है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिस की मौजूदगी में इस तरह से हथियार लहराए जाएंगे, तो आम आदमी कैसे सुरक्षित महसूस करेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*