जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

2 दिन पहले 4 लोगों ने किया था विशाल का अपहरण, अलीनगर पुलिस ने कार सहित दबोचा

रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि साहूपुरी के समीप कुद संदिग्ध लोग कार में एक किशोर को लेकर रूके हुए हैं। ऐसे में पुलिस टीम संदिग्धों को गिरफ्तार करने के लिए सक्रिय हो गई।
 

गोधना गांव निवासी बसन्त लाल विश्वकर्मा के नाबालिग पुत्र विशाल का अपहरण

अलीनगर थाना पुलिस और सर्विलांस की सेल की कार्रवाई

टीम को एसपी साहब ने दिया 25 हजार का नकद इनाम

चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस ने रविवार को अलीनगर ‌थानाक्षेत्र के साहूपुरी से चार अपहरकर्ताओं को दबोचते हुए अगवा किए गए किशोर को भी बरामद किया है। इन अपहरणकर्ताओं ने दो दिन पहले किशोर को अपहृत करके 20 लाख की फिरौती की डिमांड की थी। इसके बाद एसपी ने किशोर को सकुशल बरामद और अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार का नकद इनाम देने का घोषणा की है। इस मामले की जानकारी रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती ने घटना और बरामदगी की जानकारी देते हुए मीडिया से अपनी बात रखी।

vishal kidnapper arrested

मामले में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती ने बताया कि दो दिन पहले अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी बसन्त लाल विश्वकर्मा के नाबालिग पुत्र विशाल विश्वकर्मा का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। इसी मामले की खुलासे और किशोर की बरामदगी के लिए अलीनगर थाने की पुलिस और सर्विलांस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। इसी टीम ने किशोर को बरामद करते हुए चार अभियुक्तों को धर दबोचा है।

vishal kidnapper arrested

मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि साहूपुरी के समीप कुद संदिग्ध लोग कार में एक किशोर को लेकर रूके हुए हैं। ऐसे में पुलिस टीम संदिग्धों को गिरफ्तार करने के लिए सक्रिय हो गई। बताया कि टीम ने साहूपुरी से कार सवार चार लोगों को दबोच लिया। इस दौरान गोधना के विशाल विश्वकर्मा को कार से सकुशल बरामद कर लिया। बताया कि चारों अपहरकर्ताओं की पहचान बबुरी थाना क्षेत्र के बौरी निवासी मनीष कुमार, मिर्जापुर के अदलहाट थानाक्षेत्र के बरी सलाहपुर निवासी इन्द्रजीत पासवान, शुभम मौर्य और रोहित कुमार के रूप में हुई है।

अपहरण किए गए किशोर को सकुशल बरामद करने वाली टीम में निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह, गंगाधर मौर्य, सुनील कुमार मिश्रा, पंकज मिश्रा, सुधाकर मिश्रा, सर्विलांस प्रभारी शैलेश प्रताप सिंह, सूरज सिंह, प्रेमप्रकाश यादव और गणेश यादव शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*