जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा पीजी कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी करने वाला गया जेल, विशाल यादव को दबोचा

महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता एवं अपराध करने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता और उसके परिजनों से संपर्क कर उन्हें सुरक्षा हेतु आश्वस्त किया गया है।
 


मीडिया में खबरें आने के बाद सकलडीहा पुलिस ने की कार्रवाई

मामले को टरका रही थी कोतवाली पुलिस

मिशन शक्ति के तहत किये जाते हैं बड़े-बड़े दावे

 चंदौली जिले में छेड़खानी और महिलाओं को परेशान करने वाले लोगों के खिलाफ चंदौली जिले की पुलिस मिशन शक्ति अभियान चलाकर तमाम तरह के दावे कर रही है, लेकिन जब छेड़खानी या इस तरह की परेशानी से पीड़ित कोई फरियादी थाने पर जाता है, तो पुलिस उसे टरकाने का काम करती है और तरह-तरह के बहाने बनाती रहती है। कुछ ऐसा ही मामला सकलडीहा पुलिस की नजर में आया तो थाने के दारोगा जी जांच के नाम पर टरकाने लगे। जब मीडिया में खबरें छपीं तो पुलिस ने उस लड़के को दबोच लिया।

बताया जा रहा है कि सकलडीहा डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली बीए की एक छात्रा से छेड़खानी करने वाले युवक के खिलाफ शिकायत को सकलडीहा कोतवाली के द्वारा अनसुना कर दिया गया था। मामले में मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि बुधवार को सकलडीहा पीजी कॉलेज में बीए सेकंड ईयर डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा से सरेराह छेड़खानी के साथ-साथ कॉलेज परिसर में भी हाथापाई की गई थी। इसके बाद पीड़िता ने पूरी घटना अपने मां-बाप को दी। इसके बाद पीड़िता के पिता ने सकलडीहा कोतवाली में पहुंचकर तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह कर उन्हें लौटा दिया। पुलिस इस छेड़खानी की घटना को पुलिस अपने हिसाब से दबाना चाहती थी, लेकिन मीडिया में खबरों के उजागर होने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी ने इस मामले पर अपना बयान जारी किया है और कहा है कि मामले में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।

सीओ राजेश राय ने कहा कि पीड़त पक्ष की तहरीर के आधार पर 20 वर्षीय विशाल यादव पुत्र राजकिशोर यादव निवासी ग्राम गोहदा थाना सकलडीहा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीमों द्वारा प्रयास किया जाने लगा तथा कुछ ही समय में पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित युवक विशाल यादव पुत्र राजकिशोर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है। चन्दौली पुलिस द्वारा अपराधियों व अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता एवं अपराध करने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता और उसके परिजनों से संपर्क कर उन्हें सुरक्षा हेतु आश्वस्त किया गया है।

वहीं कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप पांडेय ने भी इस घटना को स्वीकारते हुए कहा कि एक युवक अनधिकृत रूप से कॉलेज परिसर में में घुस आया था और उसने शिक्षकों के साथ-साथ छात्रा के साथ विवाद किया था। इस मामले की लिखित सूचना पुलिस को दे दी गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*