नौगढ़ पुलिस ने एक वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के नौगढ़ में थाना चकरघट्टा पुलिस के द्वारा एक शातिर अपराधी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताते चले कि पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में थाना प्रभारी राजेश कुमार के निर्देशन में टीम गठित कर वांछित अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के क्रम में आज दिनांक 26/6/2023 को चकरघट्टा थाना पर पंजीकृत मुकदमा में अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र रविंद्र निवासी ग्राम मझगाई थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया है ।
इस गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राजेश कुमार, संजय कुमार यादव, मनीष कुमार गुप्ता इत्यादि लोग थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*