जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गैंगस्टर एक्ट का वांछित 25 हजार रूपए का ईनामी शातिर अपराधी गिरफ्तार

अभियुक्त मुकेश यादव उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली द्वारा 25 हजार रूपये के नगद पुरस्कार की घोषणा पूर्व में की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
 

  मुगलसराय पुलिस ने की कार्रवाई

घर में घुसकर मुकेश यादव को दबोचा

सैयदराजा इलाके में हुयी है गिरफ्तारी

अलीनगर थाने में दर्ज है गैंगस्टर का मुकदमा

    
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार  के ईनाम घोषित साथी अपराधी को सैयदराजा थाना क्षेत्र से उसके घर में घुसकर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा घोषित था और उसके ऊपर ₹25000 का इनाम भी पूर्व में घोषित किया जा चुका था।     

जिले में पुलिस अधीक्षक जनपद अनिल कुमार के द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पंजीकृत अभियोगों के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीनदयाल पाण्डेय  के नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा  मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अलीनगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या  248/23 धारा 3(1) उ.प्र.गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना अलीनगर  जनपद चन्दौली से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मुकेश यादव पुत्र स्व. सिपाही यादव निवासी ग्राम बनसिंहपुर थाना सैयदराजा को धर दबोचा है।

wanted criminal arrested

बताया जा रहा है कि पकड़ा गया 21 वर्षीय मुकेश यादव को मुखबिर की सूचना पर उसके घर ग्राम बनसिंहपुर थाना सैयदराजा से आज 18 सितंबर को  करीब 17.00 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त मुकेश यादव उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली द्वारा 25 हजार रूपये के नगद पुरस्कार की घोषणा पूर्व में की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त –
1. 330/21 धारा 3/5ए/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रुरता निवा0 अधि0 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
2. 248/2023 धारा 3(1) गैंगेस्टर अधि0 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।

इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय,  हेड कांस्टेबल  प्रह्लाद यादव, सत्येन्द्र गुप्ता व शुभम पाण्डेय शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*