चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेनुवट गांव की राजस्व गांव टिकरवापर निवासी सिपाही पासवान चौकीदार की 16 वर्षीय पुत्री का पैर फिसल जाने से कुंआ में गिर गयी। जिसे ग्रामीणों की मदद से निकाला गया। तथा एक निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बगैर पुलिस कार्रवाई के दाह संस्कार कर दिया।
बताते चलें कि सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेनुवट गांव की राजस्व गांव टिकरवापर निवासी सिपाही पासवान चौकीदार की 16 वर्षीय पुत्री का पैर फिसल जाने से कुंआ में गिर गयी। लगभग एक घंटा बाद किशोरी को ग्रामीणों की मदद से निकाला गया। आनन फानन में कस्बा के एक निजी हॉस्पिटल में परिजन किशोरी को ले गये। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बगैर पुलिस कार्रवाई के किशोरी का बलुआ घाट पर दाह संस्कार कर दिया। टिकरवापर निवासी सिपाही पासवान सकलडीहा कोतवाली में चौकीदार पद पर तैनात है। चौकीदार को दो पुत्री और एक पुत्र है। 16 वर्षीय पुत्री पम्मी खाना बनाने के लिये कुएं से पानी लेने गयी थी। अचानक पैर फिसल जाने पर कुएं में गिर गयी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*