बारिश के कारण पुलिस लाइन बनी झील, जूता हाथ में लेकर जाते रहे पुलिसकर्मी
पुलिस लाइन को ठीक नहीं पा रहे पुलिस कप्तान
यहां फेल है सारी योजनाएं
बारिश होते ही परेशान होते हैं आने जाने वाले
आप देख लीजिए वीडियो
चंदौली जिले की पुलिस लाइन में बारिश का पानी भर जाने से पुलिस लाइन झील बन गई। पुलिसकर्मी जूता हाथ में लेकर लेकर आते जाते नजर आए। यह हालत होने के बाद पुलिस वाले अधिकारियों व सरकार को कोसते नजर आए।
बता दें कि अचानक जिला मुख्यालय पर बारिश होने के कारण पुलिस लाइन का नजारा कुछ इस प्रकार हो गया कि पुलिस लाइन के अंदर काम करने वाले पुलिसकर्मी जब बाहर निकल रहे थे तो उनको जूते अपने हाथ में लेकर आना जाना पड़ रहा था। वहीं कुछ पुलिस कर्मी तो पानी में ही जूते पहनकर जाने के लिए विवश भी दिख रहे थे।
चंदौली पुलिस लाइन का यह नजारा आम है। ऐसी हालत अक्सर दिखती है। जब-जब जिले में मुसलाधार बारिश होती है, लोग इसी तरह से परेशान होते हैं।
पुलिसकर्मियों का कहना है कि चंदौली जिला मुख्यालय पर जब भी बारिश होती है तो पुलिस लाइन झील बन जाती है, जिसको लेकर यहां ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
बारिश से जिस रफ्तार से पुलिस लाइन में पानी भरता है तो बारिश बंद होने पर उसी रफ्तार से पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी इस पानी को बाहर निकालने की कार्यवाही में भी जुड़ जाते हैं, ताकि साहब के आने से पहले पुलिस लाइन का पानी भी खत्म हो जाए।
अब देखना है कि हर बरसात में कई बार ऐसी समस्या झेलने वाले पुलिसकर्मियों को कब इस समस्या से पुलिस लाइन वालों को कैसे निजात मिलती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*