जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बारिश के कारण पुलिस लाइन बनी झील, जूता हाथ में लेकर जाते रहे पुलिसकर्मी

चंदौली पुलिस लाइन का यह नजारा आम है। ऐसी हालत अक्सर दिखती है। जब-जब जिले में मुसलाधार बारिश होती है, लोग इसी तरह से परेशान होते हैं।
 

पुलिस लाइन को ठीक नहीं पा रहे पुलिस कप्तान

यहां फेल है सारी योजनाएं

बारिश होते ही परेशान होते हैं आने जाने वाले

आप देख लीजिए वीडियो

चंदौली जिले की पुलिस लाइन में बारिश का पानी भर जाने से पुलिस लाइन झील बन गई। पुलिसकर्मी  जूता हाथ में लेकर लेकर आते जाते नजर आए। यह हालत होने के बाद पुलिस वाले अधिकारियों व सरकार को कोसते नजर आए।

बता दें कि अचानक जिला मुख्यालय पर बारिश होने के कारण पुलिस लाइन का नजारा कुछ इस प्रकार हो गया कि पुलिस लाइन के अंदर काम करने वाले पुलिसकर्मी जब बाहर निकल  रहे थे तो उनको जूते अपने हाथ में लेकर आना जाना पड़ रहा था। वहीं कुछ पुलिस कर्मी तो पानी में ही जूते पहनकर जाने के लिए  विवश भी दिख रहे थे।
 Water logging
चंदौली पुलिस लाइन का यह नजारा आम है। ऐसी हालत अक्सर दिखती है। जब-जब जिले में मुसलाधार बारिश होती है, लोग इसी तरह से परेशान होते हैं।

पुलिसकर्मियों का कहना है कि चंदौली जिला मुख्यालय पर जब भी बारिश होती है तो पुलिस लाइन झील बन जाती है, जिसको लेकर यहां ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Water logging

बारिश से जिस रफ्तार से पुलिस लाइन में पानी भरता है तो बारिश बंद होने पर उसी रफ्तार से पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी इस पानी को बाहर निकालने की कार्यवाही में भी जुड़ जाते हैं, ताकि साहब के आने से पहले पुलिस लाइन का पानी भी खत्म हो जाए।

Water logging

अब देखना है कि हर बरसात में कई बार ऐसी समस्या झेलने वाले पुलिसकर्मियों को कब इस समस्या से पुलिस लाइन वालों को कैसे निजात मिलती है।

Water logging

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*