जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधवा महिला की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर जागी अलीनगर की पुलिस, 2 लोगों को किया गिरफ्तार

यह वीडियो महिला के भसुर एवं उनके पुत्रों द्वारा उसकी पिटाई करने का है। यह पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है, जिसमें पहले से थाने में मामला दर्ज है।
 

अलीनगर इलाके का है विधवा महिला की पिटाई का मामला

भसुर व उसके पुत्र पर है गंभीर आरोप

विधवा की जमीन हड़पने की कोशिश

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर शुरू की कार्यवाही 
 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र की मवई वार्ड नंबर 11 का एक वीडियो जोरशोर से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक विधवा महिला के भसुर और  उसके पुत्रों द्वारा पिटाई करने का है। यह जमीन विवाद को लेकर हुयी मारपीट से संबंधित वीडियो है, जिसे मीडिया में वायरल किया जा रहा है। वहीं इस मामले को पुलिस ने संज्ञान लेते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ तहरीर के आधार पर कार्यवाही में जुट गई है।

बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के मवई इलाके के वार्ड नंबर 11 में एक विधवा महिला की पिटाई का वीडियो बुधवार की रात्रि से ही वायरल हो रहा है, जिसके बारे में यह बताया जा रहा  है कि यह वीडियो महिला के भसुर एवं उनके पुत्रों द्वारा उसकी पिटाई करने का है। यह पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है, जिसमें पहले से थाने में मामला दर्ज है।

इसमें विधवा महिला का आरोप है कि उसके पति की मौत के बाद उनके भसुर व उनके पुत्र जमीन पर जबरन कब्जा कर उन्हें बेदखल करना चाहते हैं। जिस के मामले को लेकर पीड़िता द्वारा अलीनगर थाने में तहरीर दी गई है, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने के बाद यह वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है। 

वीडियो वायरल होने व मामले में पुलिस की किरकिरी होने के बाद इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल अलीनगर पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मारपीट के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई और महिला की मदद करने की बात भी कह रही है।

 इस संबंध में क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि अलीनगर थाना क्षेत्र के मवई वार्ड नंबर 11 के एक महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा था, जिस के संबंध में स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कर दो लोगों की गिरफ्तारी कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*